All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.
हम तो तेरे दरबार के वो कैदी है श्याम प्यारे
कि तुम दरवाजा भी खुला छोड़ दोगे तो भी हम फरार नहीं होगे।
।। जय श्री श्याम।।
लत तेरी ही लगी है श्याम नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा मेरे इश्क का श्याम सिर्फ तेरे नाम होगा
पागल हूँ तेरे प्यार में मैं श्याम, ये चर्चा खुलेआम होगा।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम भक्ति का नशा सारी उम्र न उतरे,
श्याम की भक्ति में सारी जिन्दगी गुजरे।
दीवाने दिल की तड़प कुछ तो काम आये,
मेरे लब जब भी खुले सिर्फ श्याम का नाम आये।।
।। जय श्री श्याम।।
बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई है
उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई है
श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ
मुझे तेरी जरूरत है फुर्स है तो आ जाओ।।
।। जय श्री श्याम।।
हर सांस मेरी, तेरी कर्जदार है
दिल में बसा एक तेरा ही प्यार है।
डरता नहीं अब गम की धूप में निकलने से मैं
जनता हूं मेरे श्याम तू मेरा रखवार है।
।। जय श्री श्याम।।
ओ सांवरिया...तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास है।
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,
जिन्दगी की आरजू सिर्फ तुम्हारे साथ है।।
।। जय श्री श्याम।।
मासूमियत का कुछ, ऐसा अंदाज है मेरे कान्हा का,
कि तस्वीर में भी देखू तो, पलके खुली की खुली रह जाती हैं।
।। जय श्री श्याम।।
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेंगें।
।। जय श्री श्याम।।
हे श्याम ! किस खत में लिखकर भेजूं अपने इंतजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क मेरा और ढूंढता है खामोशी से तुम्हें।
।। जय श्री श्याम।।
सूख गये है फूल पर बहार वही है,
बहुत दूर रहते हो तुम पर प्यार वही है।
जानते हैं हम, नही मिल पा रहे तुमसे सांवरिया
मगर आज भी मोहब्बत का इजहार वही है।।
।। जय श्री श्याम।।