All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.
मुझे भरोसा हैं श्याम पर श्याम से ही आस है
कोई साथ दे या ना दे श्याम मेरे साथ हैं
दुनिया वाले तो हमेशा गिराते ही रहे मुझे
गिरने से पहले उठाने वाला ऐसा पालनहार जो मेरे पास है।
।। जय श्री श्याम।।
सांवरे... जब से देखा नजारा आपका
दुनिया के नजारे भूल गये।
जब से पकड़ी चौखट आपकी
हम सारी चौखट भूल गये।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे जिस्म जान में श्याम, बस नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ, तो यह अहसास भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने यह मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हें में श्याम प्यार तुम्हारा है।
।। जय श्री श्याम।।
मुझे तेरी सेवा मिली मेरे लिये यही बहुत बड़ी सौगात है
सांवरे मुझे कुछ देना ना देना मर्जी तेरी है
पर जो इस दिल में है उसकी झोली खुशियों से भर देना
तुझसे ये मेरी अर्जी है।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम.. मुझे मंजूर है ये सौदा, आप यूं ही याद आते रहो।
आंसुओं के सहारे ही सही, मेरे नैनों में समाते रहो।।
।। जय श्री श्याम।।
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में कोई दिया ना साथ।
सुलझ गई हर एक समस्या, श्याम ने जब से पकड़ा हाथ।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है श्याम।
तुम इतने प्यारे ना होते, तो हम इतने दीवाने ना होते।
।। जय श्री श्याम।।
जितना मजाक दुनियां उड़ाती हैं
उतनी ही तकदीर जगमगाती है
जब सर पर मेरे बाबा का हाथ होता है
तो जिन्दगी पल भर में बदल जाती है।
।। जय श्री श्याम।।
सबकी सुनते हो श्याम, फिर हमें क्यों रूलाते हो।
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं, ये बात क्यों भूल जाते हो।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे श्याम.... आशीष की बरसात हो जिन्दगी भर तेरा साथ हो।
भीगता रहूँ मैं तेरी भक्ति में बस सर पर तेरा हाथ हो।।
।। जय श्री श्याम।।