Dalip Shree Shyam Comp Tech. 9811480287
Khatu Shyam Baba Shayari Quotes
shyam aarti

खाटू श्याम जी शायरी | श्याम बाबा शायरी | श्याम शायरी हिंदी


All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.



जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया।
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया।
।। जय श्री श्याम।।

दिल की हर तमन्ना पूरी करता,
ये है श्री श्याम धन लखदातार,
खाली कभी कोई ना जाता यहां से
ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार
।। जय श्री श्याम।।

जिस में तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाये तो जिन्दगी पूरी है।
तेरे साथ जुड़ी है खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी है। 
।। जय श्री श्याम।।

आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता,
दर्द भी चेहरे पे उभरने नहीं देता,
इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको,
की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
।। जय श्री श्याम।।

मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।
।। जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम ...आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता
दर्द भी हो चेहरे पर उभरने नहीं देता।
इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको, 
की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
।। जय श्री श्याम।।

मेरे बाबा... तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा
मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं...
तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं
।। जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम.. तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया।
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा
बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।