All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.
उम्मीद नहीं होती जिसकी वो भी मिल जाता है।
मुर्झा गया हो जो फूल, वो भी खिल जाता है।
बात करते है तकदीर से ज्यादा न मिलने की।
मेरे श्याम की रजा हो तो, बिना तकदीर भी मिल जाता है।
।। जय श्री श्याम।।
सांवरे बहुत छेड़ती हैं, निगाहें तेरी
रोको इन्हें, हम बहक जायेंगे।
संभाली न जाएगी, खुशबू तेरी,
फैली तो, कई दिल दहक जायेंगे।।
।। जय श्री श्याम।।
साँवरे बड़ी तकलीफों से गुजरने के बाद
तकदीर से मिली है ये तेरी चौखट
तकदीर अब मेरी यूं ही बनाये रखना
जब भी तड़पे हम तेरे दीदार को
तेरे दरबार में हमारी हाजरी लगाये रखना।।
।। जय श्री श्याम।।
आशा बस यही की दीदार तेरा हो
रोम रोम में बस प्यार तेरा हो।
बीत जायें चाहे लाखों घड़ियां प्यारे
पर हर घड़ी इन अंखियों से बस इंतजार तेरा हो।
।। जय श्री श्याम।।
सांवरिया तुम्हें क्या मिला, बता दो, हमें बेकरार करके,
तेरे दर पे आ गये है तेरा एतबार करके।
हर राह बदल रही है और बदल रहा जमाना
कही तुम बदल ना जाना हमसे इकरार करके।।
।। जय श्री श्याम।।
बाँध लूँ हाथ में या सीने पे सजा लूँ..,
जी में आता है कि तुम्हें ताबीज बना लूँ..।
नहीं है तुम बिन कोई मेरा मेरे सांवरे...
तू कहे तो तुम्हे अपना दिल...और फिर दिल-ओ-जान बना लूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
जरूरी नहीं हर ग्यारस को खाटू जाने को मिल पाये।
बस एक भाव मन में ऐसे रखना की,
खाटू में बैठा सांवरिया खुद मिलने को घर आ जाये।
।। जय श्री श्याम।।
आँख्या सु टपके म्हारे नीर, कालजो गवावे बाबा म्हारो धीर।
थारी याद सतावे घड़ी-घड़ी सरकार, सही ना जावै कालजे की या पीर।।
।। जय श्री श्याम।।
जब से देखा है तेरी आँखों में झाक कर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता।
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुये हैं दीवानें, मेरे श्याम
तुम्हें कोई और देखे अच्छा नहीं लगता।।
।। जय श्री श्याम।।
तेरी मस्ती की लहर से हम बहते चले जायेंगे,
जो भी मिलेगा उससे जय श्री श्याम कहते चले जायेंगे।
दुनिया चाहे लाख बाधाऐं डाले जीवन में प्यारे,
तेरी मोहब्बत में हम हर बाधा सहन करते चले जायेंगे।।
।। जय श्री श्याम।।