Dalip Shree Shyam Comp Tech. 9811480287
Khatu Shyam Baba Shayari Quotes
shyam aarti

खाटू श्याम जी शायरी | श्याम बाबा शायरी | श्याम शायरी हिंदी


All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.



श्याम ने सिर पर हाथ धरा, बोझ मेरे सिर का उतरा।
कृपा श्याम ने बरसाई, बाग हो गया हरा भरा।
महका मेरा चमन, कि मेरे, दिन बदल गये
जब से मिली शरण के मेरे दिन बदल गये।।
।। जय श्री श्याम।।
 

मेरे श्याम सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो।
हजारों फूल देखें हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।।
।। जय श्री श्याम।।

संवरे आंखे दिवानी है, तेरा दर्शन चाहिये
लग जाऊं तेरी सेवा में ऐसा जीवन चाहिये।
खो ना जाये याद तेरी, ऐसा साथ चाहिये।
बस जाये सांसो में नाम तेरा, इतनी कृपा चाहिये।।
।। जय श्री श्याम।।

जब जब मैं रोया श्याम दौड़ के आ गया
बोला आकर मत घबरा तेरे सर पे है मेरा साया।
कोई कितने जतन कर ले तेरा कुछ ना बिगड़ पायेगा
मेरी कृपा से तेरा हर घड़ी, हर पल अच्छा होता जायेगा। 
।। जय श्री श्याम।।
 

ऐ श्याम अपनी मोहब्बत कि खुशबू से नूर कर दे,
ज्ुदा न हो सकूं इतना मगरूर कर दे।
म्ेरे दिल में बस जाये वफा तेरी 
किसी और को ना देखू मुझे इतना मजबूर कर दे।।
।। जय श्री श्याम।।

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नहीं होती।
सूखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती।
जो झुक जाये बाबाश्याम के चरणों में 
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती।
।। जय श्री श्याम।।
 

संभाल कर रखना भी सिर्फ मेरे बाबा को आता है
अपने चरणों में प्यार से बिठाना भी मेरे बाबा को आता है। 
जो लगा लेता है मेरे बाबा के चरणों में ध्यान
उन्हें तो भव पार लगाना भी सिर्फ मेरे बाबा को आता है। 
।। जय श्री श्याम।।

मुझे मशहूर होने की ख्वाहिश नहीं,
बाबा का नौकर हूँ ये ही पहचान काफी है।
मैं जो भी हूँ उसकी बदौलत हूँ, 
दीवाना मैं श्याम का, इतना ही नाम काफी है।।
।। जय श्री श्याम।।
 

मेरे श्याम क्या लिखा है भाग्य में मेरे मुझको ये मालूम नहीं
पर लेख बुरी तू बदल देता है मुझको है तुझ पर यकीं।
मुझे भरोसा तेरा बाबा कोई क्या बिगाड़ेगा
हर दम मौज में मैं रहता हूं, जो होगा तू ही संभालेगा।
।। जय श्री श्याम।।

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा है
निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है
कब तक बहलाएगा, कब तक तड़पायेगा
कब आएगा मेरा सांवरिया कब आएगा मेरा सांवरिया
।। जय श्री श्याम।।