All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.
मेरे श्याम, कभी आकर देख लो मेरी आंखों में भी
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं
खो गये है तेरे इश्क में हम इस कदर कि
तेरे नाम के बिना कही गुजारा ही नहीं।
।। जय श्री श्याम।।
पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता है।
खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम ...
कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता है।
।। जय श्री श्याम।।
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की।
पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ,
तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम, दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मैं हूं, मेरे पहचान हो तुम।
मैं जमीन हूं अगर तो, मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिये तो सारा जहां हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।
काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे
तुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह।
दिल का हर, राज बयां हो जाये,
फिर बारिश की तरह।।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन मै करता रहूँ.....
जब तक सांस रहे इस तन में
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।
।। जय श्री श्याम।।
रहमतों के फूल बरसते है जब श्याम का दीदार होता है।
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता है।
।। जय श्री श्याम।।
जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो।
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।।
।। जय श्री श्याम।।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा।
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।
।। जय श्री श्याम।।
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर तुमसे
मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।