Dalip Shree Shyam Comp Tech. 9811480287
Khatu Shyam Baba Shayari Quotes
shyam aarti

खाटू श्याम जी शायरी | श्याम बाबा शायरी | श्याम शायरी हिंदी


All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.



जो शीश दान दे दे वो क्या नहीं दे सकता
दिल से मांगो तो सब कुछ दे सकता।
प्रेम का भूखा है भावों का प्यासा है
खाटू वाला श्याम मेरे बड़ा दिल वाला है।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम की सुन्दर सूरत दिल में बसा रखे हैं
अपने जीवन को उन्हीं की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार दर्शन दे दो बाबा
एक छोटी सी आस लगा रखे हैं। 
।। जय श्री श्याम।।

सज धज के बैठे हो श्याम तुम
लुटा रहे हो अपना तुम भण्डार।
भक्तों को मिल रही अपार खुशियां
लूट के प्यारे श्याम तेरा ये प्यार।।
।। जय श्री श्याम।।

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम की परबल छाया हो, तो क्या बिगड़ेगा दिवाने का।
।। जय श्री श्याम।।

अखियां प्यासी है, श्याम तेरा दर्शन चाहिये,
लग जाऊं तेरी सेवा में श्याम, ऐसा जीवन चाहिये।
जहां तेरी भक्ति करूं, वो जगह खाटूधाम बन जाये,
जब भी मैं करूं तुझे याद, बस साक्षात् तू मुझे नजर आये।
।। जय श्री श्याम।।

कितने ऊंचे भाग्य हमारे, हमने दर जो श्याम का पाया है।
जलती हुई इस दुनिया में, मिली ये शीतल छाया है।।
।। जय श्री श्याम।।

वो सुबह कैसी जिसमें तेरा नाम ना हो बाबा
बिना तेरी खुशबू लिये कभी हमारी शाम ना हो बाबा
हमारे रोम रोम में बसे हो तुम श्याम
वो पलकें ही क्या बाबा जो तेरी याद आये और नम ना हो
।। जय श्री श्याम।।

रख लूं नजर में चेहरा तेरा, दिन रात इसी पे मैं मरता रहूं।
जब तक ये सांसे चलती रहे, मैं जय श्री श्याम जपता रहू।।
।। जय श्री श्याम।।

आखियां प्यासी है, श्याम तेरा दर्शन चाहिये
लग जाऊं तेरी सेवा में श्याम, ऐसा जीवन चाहिये
जहां तेरी भक्ति करूं, वो जगह खाटूधाम बन जाये,
जब भी मैं करूं तुझे याद, बस साक्षात तू मुझे नजर आये। 
।। जय श्री श्याम।।

ऐ हवा.... मेरे सांवरे के पास भी जाती तो होगी
मेरे प्यारे को इस दिल का हाल सुनाती तो होगी
जरा छूकर तो देखना कभी उनके भी दिल को
क्या याद उन्हें भी हमारी आती तो होगी।
।। जय श्री श्याम।।