All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatushyam.So come and go deep in the devotion of Baba.
मेरे तो गिरधर गोपाल,
मेरे तो वो ही लखदातार
उस साँवरे के सहारे ही हूँ मैं
मेरे तो बस श्याम सरकार
|| जय श्री श्याम ||
सुबह की ठंडी हवायें, तेरा पैगाम लाती हैं
दोपहर की धुप तेरा नूर फैलाती हैं
शाम की तन्हाई तेरी आरती से पैट जाती है
ज़िन्दगी के हर पल में तेरी रहमतें मुझे सहलाती हैं
|| जय श्री श्याम ||
अधरों में प्यास है, नैनों में आस है
हवाओं में श्याम तेरी खुशबू का एहसास है
थामने मुझे तुम आओगे ज़रूर सांवरे
तुम्हे हो न हो मुझे तो पूरा विश्वास है
|| जय श्री ||
बगुलों के बीच बैठकर
नाम जपूँ तेरा मैं नादान
नोच रहे सब मुझको
हे स्वामी रखना मेरा ध्यान
|| जय श्री श्याम ||
श्याम मेरा मन नहीं लगता,
तेरे बिन संसार में
मुझको अपना दास बना के
रख लो अपने दरबार में
जय श्री श्याम
मुझे भी बुलालो श्याम दर्शन को,
यह नयन दरस के प्यासे हैं।
आँखें में तेरे दरस की चमक है
फिर भी नैन रूँआसे हैं ।।
मन तो म्हारा, श्याम से लागा, श्याम से लागी प्रीत
श्याम साथ है तो क्यूँ घबराऊँ सारी दुनिया लूँ जीत
जय श्री श्याम
दरबार हज़ारों देखे है ,पर मेरे श्याम के दर सा कोई दरबार नहीं,
जिस गुलशन में श्याम का नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलज़ार नहीं,
जय श्री श्याम
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तेरी छवि हो,
मेरे नैनो के दरवाजे पर श्याम तेरी तस्वीर हो।
बस कुछ और ना मांगू तुझसे मेरे मुरलीधर,
तुझे हर पल देखूं मेरे श्याम ऐसी मेरी तकदीर हो।।
।। जय श्री श्याम।।
किसी रोज तो होगी रोशन, मेरी भी जिंदगी,
इंतजार मुझे सुबह का नहीं बाबा, आप की रहमत का है
।। जय श्री श्याम।।