All the Shyam devotees are welcome at our website www.babakhatushyam.com. On this page, you will find the full faith and devotional Baba Khatushyam.You can know about of Baba khatushyam, how to reach, distance etc. So come and go deep in the devotion of Baba.
बाबा श्याम के बाल रुप को देखिये । बाबा साक्षात् बैठा है* *। बाबा का यह शीश किसी ने बनाया नही बल्कि* *बाबा श्याम खुद मूर्ति बन बैठ गए सिहोड़ियां की ढाणी में जब वो जंगल में इंसान के रूप में रात के समय घूम रहे थे और तभी उन्हे किसी ने तोका की कहाँ जा रहे हो आप। तभी बाबा बोले कही नहीं जा रहा अब और बाबा आँख बन्द कर ध्यान लगा मूर्ति बन गए । बाबा के आदेश से बाबा श्याम का यह धाम बनाया गया और बाबा श्याम की पूजा होने लगी ।* *सिहोड़ियां की ढाणी पहले जंगल था पर अब धीरे धीरे गाँव बस गया और बढ़ते जी जा रहा है ।* *इन्हें चमत्कारी बाबा के नाम से जानते है । ये बाबा श्याम का यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है ।* *सिंघाना के बगल में करीब 10 km की दुरी और खाटूश्याम जी से करीब 139 km की दुरी पर सिहोडिया की ढाणी गाँव में क्रशर ( गिट्टी बनाने की मशीन ) फैक्ट्री के बगल में बाबा श्याम का ये मंदिर है।* *गूगल मैप की मदद से आप यहाँ पहुँच सकते है ।